कोरोना महामारी के बीच कई तरह की बंदिशों और सीमाओं के बीच इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का शुक्रवार को आयोजन होने जा रहा है। ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में भारत के सात खेलों के 20 खिलाड़ी और छह अधिकारी ही आज ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।
खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक की शुरुआत आज से ही होने जा रही है।कोरोना के कारण कुछ समय यानि एक साल तक ओलंपिक को स्थागित कर दिया गया था। लेकिन अब इसका आयोजन होने जा रहा है। दुनियाभर के 11 हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं। इस बड़े विश्वस्तरीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का आयोजन आज होगा।
जानिए कहां देख सकेंगे सीधा प्रसारण
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत जापान की राजधानी टोक्यों में 23 जुलाई रविवार से होगी। भारतीय समयानुसार, टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शाम 4:30 बजे से होगा। डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) हर दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का सीधा प्रसारण करेगा वहीं सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर भी उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसका मजा फैन्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में ले सकते हैं।
भारतीय दल के ध्वजवाहक
टोक्यों 2020 ओलपिक टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर पर होगा। मुक्केबाज मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।
Back to top button