खेल

Tokyo Olympic: महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, रवि फाइनल में पहुंचे, जानिए भारत के लिए कैसा रहा आज का दिन

जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स में आज भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा। जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने मेडल पक्के किए। वहीं कुछ खेलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से मात दे दी है। अब भारतीय टीम ब्रॉज मेडल के लिए मैच में ग्रेट ब्रिटेन के लिए मुकाबला करेगी।
Theguptchar
READ MORE: बदहाल बस्तर की कहानी, 1588 सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक, छात्रों के भविष्य पर लाल आतंक का साया
रवि कुमार फाइनल में पहुंचे
रवि कुमार दहिया ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया। रेसलर रवि दहिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जबरदस्त जीत दर्ज की। दहिया ने इस मुकाबले में कजाखिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को चित कर मैच जीत लिया। दहिया ने इसी के साथ फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में पहुंचते ही दहिया को एक मेडल मिलना तय है हालांकि आखिरी मुकाबले में जीत उन्हें गोल्ड मेडल दिला देगी।
READ MORE: Road Accident : 2 बाइकों मे भीषण टक्कर, पीछे बैठे युवक का सिर कटकर गिरा करीब 20 मी. दूर
 गोल्ड की रेस से बाहर दीपक पूनिया
दीपक पूनिया सेमीफाइनल मे बाहर हो गए हैं, उन्हें अमेरिका के डेविड मॉरिस ने भारी मात दी। अब वे ब्रॉज मेडल के लिए खेलने वाले हैं।
READ MORE: T20 WC 2021: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर आमने -सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, इस दिन भिड़ेंगी दोनों टीमें
लवलीना को करना होगा कांस्य पदक से संतोष
लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई हैं।बता दें कि लवलीना को 0-5 से मात मिली और इसी हार के साथ लवलीना के अभियान का भी अंत हो गया। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button