खेलबिग ब्रेकिंगभारत
Tokyo Paralympic: मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना का शानदार प्रदर्शन, भारत को एक साथ दिलाया स्वर्ण और रजत पदक
टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। यहां पैरा खिलाड़ी मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, वहीं इसी इवेंट में भारत के ही सिंहराज अडाना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज एसएल-4 सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं।
Historic day for India!
Congratulations #ManishNarwal and @AdhanaSinghraj for winning 🥇 and 🥈respectively at #TokyoParalympics in Mixed 50m Pistol SH1 Final. 🇮🇳🇮🇳#Praise4Para pic.twitter.com/YaXYcfa2SC— Sanjeev Rajput OLY (@sanjeevrajput1) September 4, 2021
उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर किया। वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अधाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया।
उससे पहले प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। मनीष से पहले निशानेबाजी में ही 19 साल की अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
Pramod to the FINAL!!
Indian Para shuttler @PramodBhagat83 defeats #JPN Daisuke Fujihara 2-0 in Men’s Singles SL3 Semifinal to advance to the final. Brilliantly played & won 🏸
The final is at 3:00 pm (IST) today, stay tuned & continue to #Cheer4India#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/GDixe2RvK7
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2021