जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां से सड़क पर बैठी गायों को ट्रेलर द्वारा कुचलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि एक ट्रेलर 2 गायों को बेरहमी से रौंद रहा है। इसके कारण दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो अमलडीहा गांव का है। यहां एक मेडिकल दुकान के सामने मंगलवार-बुधवार की रात यह घटना घटित हुई है। इस वीडियो में ट्रेलर ड्राइवर सड़क पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद अचानक से वह गायों को कुचलता हुआ आगे की ओर निकल जाता है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि ट्रेलर चालक ने पहले हॉर्न दिया होगा। इसके बाद जब मवेशियां नहीं उठीं तो उसने उन पर ट्रेलर ही चढ़ा दिया।
लोगों को अगले दिन सुबह बुधवार को इस घटना के बारे में पता चला। लोगों ने देखा कि 2 मवेशियां मरी हुई हालत में रोड पर पड़ी हुई थीं। आस-पास का सीसीटीवी चेक करने पर ये वीडियो सामने आया है। अब इस घटना के बाद से ही लोगों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों का यह कहना है कि हम इस मामले में शिकायत करेंगे। इस तरह से गायों का कुचलना क्रूरता है।