बिग ब्रेकिंगभारत

Train Accident in Andhra Pradesh: पटरी पार कर रहे थे लोग, तभी धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, कटकर 6 की मौत…

Train Accident in Andhra Pradesh

Train Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहाँ बीते सोमवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी अनुसार, श्रीकाकुलम जिले के सूचना विभाग ने बताया है कि यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे जी सिगादम और चीपुरपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। वहीँ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ यात्री विशाखापट्टनम-पलासा मेन लाइन पर चेन खींचकर कोयंबटूर से सिलचर जा रही एक्स्रेस ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान जैसे ही ट्रेन रूकी, लोग ट्रेन से उतरकर पटरी पार कर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे।

इसी बीच दूसरी तरफ से भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन धड़धड़ाती पहुंच गई और पटरी पार कर रहे सभी लोग भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

READ MORE: ट्रेन में सफर के दौरान गिर गया मोबाइल! नहीं है परेशान होने की जरूरत, बस करें ये काम…वापस मिल जाएगा फोन

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब तक मौके से 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और इन सभी शवों को उसी ट्रेन से श्रीकाकुलम रोड स्टेशन तक लाया गया जहां से एंबुलेंस के जरिए मृतकों को अस्पताल तक पहुंचा दिया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इस मामले में आंध्र प्रदेश के सीएम वाय एस जगन मोहन रेड्डी ने श्रीकाकुलम ट्रेन हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। इसी के साथ सीएम रेड्डी ने जिला प्रशासन से बात कर घायलों को अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button