छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अगले 15 दिनों के लिए 35 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है। इस संबंध में एसईसीआर ने आदेश जारी किया है। इसके तहत 22 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनें अब 9 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
रेलवे ने एक बार फिर से रद्द ट्रेनों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। आज से ट्रेन पटरी में लौटने वाली थी लेकिन इसे अब 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। नौ जुलाई तक अलग-अलग तिथि में ट्रेनें रद रहेंगी। पिछली बार की तरह स्पष्ट वजह बताने के बजाय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड को सामने लाया है। उन्होंने बोर्ड के आदेश पर ट्रेनों को रद करने की जानकारी दी है।
READ MORE: अवैध रेत खनन के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियो ने छापामार किया केस दर्ज…
बता दें कि 24 मई तक रद्द रखने का आदेश पहले ही जारी हुआ था। अब कैंसिलेशन अवधि 15 दिन और बढ़ा दी गई है। 27 मार्च से ये ट्रेनें रद्द चल रही हैं । अब ये ट्रेनें 25 जून से 9 जुलाई तक अतिरिक्त रूप से रद्द रहेंगी।

Related Articles

Back to top button