छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 10 दिनों तक ये ट्रेनें हुई निरस्त… 

रायपुर। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही अहम सूचना है। आज से 10 दिनों तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर मंडल में पटरी जोड़ने के काम की वजह से ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। 26 और 27 जनवरी को रानी हमसफर एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है।
लेकिन ऐसे में सवाल यह है कि जिन यात्रियों ने पहले से ही टिकट बुक कराई है उनका क्या। तो ऐसे यात्री चिंता न करें उन्हें उनका पूरा किराया लौटाया जाएगा।
READ MORE: नक्सलियों ने 12 गाड़ियों को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण का चल रहा था काम.. 
वहीं, हमसफर एक्सप्रेस को भी एक-एक दिन के लिए रद्द किया जाएगा। बता दें कि यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से संतरागाछी के बीच संचालित की जाती है। दोनों को बिलासपुर रेल मंडल में चल रहे पटरी जोड़ने के कामों के चलते रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 से 30 जनवरी तक और ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी को और ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द रहेगी।
READ MORE: एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा बस्तर, पहाड़ों के बीच होगी साइकिलिंग और स्लाइडिंग, शुरू हुई तैयारियां
भोपाल से इंदौर के आंबेडकर नगर स्टेशन के बीच संचालित होने वाली भोपाल-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 24 जनवरी को निरस्त की गई है। इस दिन दाहोद से भोपाल के बीच संचालित होने वाली दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी भोपाल नहीं आएगी। इस ट्रेन को दाहोद से उज्जैन के बीच ही संचालित की जाएगी। रेलवे ने सुजालपुर-काला पीपल स्टेशनों के बीच ब्लाक लिया है जिसकी वजह से दोनों ही ट्रेनों को रद्द किया है।

Related Articles

Back to top button