छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 18 ट्रेनें कैंसिल, नागपुर रेल मंडल में किया जाएगा तीसरी लाइन का काम

रायपुर। रेलवे बोर्ड ने जहां सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बिलासपुर जोन की तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया है। वहीं, दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के विस्तार के नाम पर चार मेमू लोकल व 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 20 से 22 जून तक कैंसिल रहेगी। वहीं, कुछ गाड़ियों को बीच रास्ते में समाप्त कर दी जाएगी।
सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध के चलते रेलवे बोर्ड को देश भर में ट्रेनें कैंसिल करना पड़ा है। स्टूडेंट आंदोलन बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हो रहा है और वहां इसका असर ज्यादा है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे स्टूडेंट आंदोलन के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली तीन ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है।
READ MORE: CM भूपेश बघेल ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा, मोदी सरकार देश की सीमाओ व जवानों के साथ ​कर रही खिलवाड़…
 इसके तहत 17 जून बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस और गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। इसी तरह 18 जून दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन के काम के चलते कई गाड़ियों को 20 से 22 जून तक कैंसिल कर दिया है।

Related Articles

Back to top button