अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में एक बार फ़िर फेरबदल किया गया है। यहां तीन टीआई को नई पदस्थापना दी गई है। इनमें महिला सेल प्रभारी महालक्ष्मी कुलदीप को पुलिस लाईन,आशा लकड़ा को दरिमा से महिला सेल प्रभारी, जबकि मनीष धुर्वे को दरिमा टीआई पदस्थापना दी गई है। एसपी अमित कांबले ने इस के साथ साथ दो महिला आरक्षकों को भी नई जगह पदस्थापित किया है।
1. टीआई महालक्ष्मी कुलदीप
2. टीआई आशा लकड़ा
3. टीआई मनीष धुर्वे
Back to top button