रायगढ़ । बेमेतरा साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी, विवाद में युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई।
विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना को जिहादी करार देते हुए सोमवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया। जिसका समर्थन कर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारी से लेकर भाजपा, शिव सेना जैसे राजनैतिक दलों ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
वहीं सोमवार की शाम भाजयुमो नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भुवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाला गया। जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां से कैंडल मार्च निकालते हुए कारगिल चौक पहुंचकर भुवनेश्वर साहू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी की।
ये रहे शामिल
प्रदीप श्रृंगी, आर्यन चाड़ीमली, सैम श्रीवास, गौरव गुप्ता, पवन निषाद, गौरव महंत, सूरज महंत, राहुल यादव, राज कर्ष, नानू पटेल, समीर सिदार, शिवम श्रीवस्तो, अमृत, अभिषेक चौधरी, पिंटू निषाद, निखिल ओझा आदित्य, समीर, राकेश, सोनू, अनुज चौहान, आर्यन केशरी, कुणाल, अनिल, रोहन, संदीप, हरषु यादव, सुमीत, भवानी साहू।