छत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव के इस्तीफे के बाद CM बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- आपस में करेंगे चर्चा 

TS Singh Deo Resign: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पद से इस्तीफा(TS Singh Deo Resign) दे दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव का दिया कोई भी पत्र नहीं मिला है। मीडिया के जरिए इस्तीफे की जानकारी मिली हैं। आपस में चर्चा करेंगे कि क्या मुद्दा हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा। कल उन्हें फ़ोन लगाया था, मगर बात नहीं हो सकी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंत्रिमंडल में तालमेल नहीं होने के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सब तालमेल है। आपस में चर्चा करेंगे।
READ MORE: Traffic Rules: चप्पल पहनकर चलाई बाइक या स्कूटी तो कटेगा चालान, जानिए ये ट्रैफिक नियम…
ट्रेन सेवा बहाल किए जाने पर कही ये बात
ट्रेन सेवा बहाल किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्य की बात हैं, गरीबों मध्यम वर्गीय लोगों के लिए जो सबसे सस्ता साधन रेल सेवा है, उसे बंद कर रखे हैं, इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं, कांग्रेस विधायक दल की आज होने वाली बैठक को लेकर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के अलावा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button