दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के विजयनगर इलाके में ट्यूशन टीचर के 13 साल के लड़के ने पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह घटना विजय नगर थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई है। उन्होंने कहा कि बच्ची अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। जब वो ट्यूशन के लिए टीचर के घर गए तो उस समय वहां शिक्षिका नहीं थी किंतु उसका बेटा वहां मौजूद था।
फिर आगे उन्होंने बताया कि पीड़िता का भाई इसी बीच शौच करने के लिए घर गया और उसकी मां ने उसे बाजार जाने को कह दिया। उस दौरान घर में बच्ची और शिक्षिका का बेटा मौजूद था। इसी दौरान लड़के ने बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया।
पुलिस के मुताबिक, किशोरी खून से लथपथ घर पहुंची। फिर इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई। उसकी मां ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़ित पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने उनसे अभद्रता कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव डाला हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार्रवाई शुरू हुई। बलात्कार के आरोपी किशोर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे नोएडा के एक ‘चाइल्डकेयर होम’ भेज दिया गया है।
पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि वो ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। वो जिनके मकान में रहते हैं उन्ही के पास उनकी लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। उनका आरोप है कि अस्पताल में आरोपी पक्ष पहले से ही मौजूद था। उसने वहां इलाज का खर्च देने की बात कहते हुए उनपर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने फैसले से इनकार कर दिया तो आरोपी पक्ष ने उनका मोबाइल छीनकर उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।
इसके बाद हंगामे के बीच पीड़ित पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और कार्रवाई शुरू कर दी।आरोपी बच्चे को पुलिस ने बालसुधार गृह भेज दिया है।