छत्तीसगढ़वारदात

नदी में बहती दिखी कार… गाड़ी समेत ड्राइवर लापता, मौके पर पहुंचे SSP

Chhattisgarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कार नदी में बहने लगी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापता है।

जानकारी के अनुसार, जिले के सिग्नल चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग से एक कार नदी में चली गई और बहाव तेज होने के कारण बहने लगी।

बताया जा रहा है कार में दो लोग सवार थे जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे। कार चालक गाड़ी (Chhattisgarh News)में फंसा रहा और महिला को वहां के स्थानीय निवासी बजरंग ने किसी तरह निकाल लिया।

READ MORE: अब पासपोर्ट के लिए नहीं काटने पडेंगे ऑफिस के चक्कर, एक हफ्ते में घर बैठे मिलेंगे पासपोर्ट, जाने अप्लाई करने का तरीका

नदी में तेज बहाव

बता दें रायगढ़ इलाके के जीवन दायनी किलो नदी में बहाव तेज है। शहर में बने मरीन ड्राइव में बरसात के दिनों में पानी रोड तक आ जाती है। बहरहाल, पुलिस बैरीकेट लगाकर प्रवेश प्रतिबंधित करती है।

(4) The Guptchar on X: “रायगढ़ किलो नदी में बहती दिखी कार #RaigarhNews #TheGuptcharNews https://t.co/ZbDFEue50U” / X (twitter.com)

मौके पर पहुंचे एसएसपी

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची है। एसएसपी सदानंद कुमार और उनकी टीम घटना(Chhattisgarh News) की कार में जुटी है। गोताखोर भी बुलाए गए है।

फिलहाल, कार और चालक का पता नही चल पाया है और महिला नदी से बाहर निकलते ही वहां से गायब हो गई। कार सवार युवक-युवती की पहचान नही हो पाई है।

Related Articles

Back to top button