छत्तीसगढ़

रेल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, ट्रैक पर चलने के दौरान हुआ हादसा, जानिए..

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में रेल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग सगाई समारोह में शामिल होकर वापस लौटे थे। इसके बाद वे रेलवे ट्रैक पार कर घर जा रहे थे।
इसी दौरान अचानक सामने से रेलवे OMS स्पेशल सैलून आ गई। दो लोग इसकी चपेट में आ गए जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामला सक्ती थाना क्षेत्र में का है।
READ MORE: नगर निगम के कर्मचारियों को देरी से मिला वेतन, IAS अफसर ने किया वादा, कहा- मैं भी नहीं लूंगा सैलरी
जानकारी के अनुसार, मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोघरी निवासी खुशी दास महंत और अमृत दास महंत अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ भाटापारा में किसी सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।
घटना के समय उनके साथ 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी थे। ऐसा बताया जा रहा है ये सभी भाटापारा से साउथ बिहार दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस से सक्ती स्टेशन में आकर उतरे थे। यहां उतरने के बाद ये लोग अपने गांव की ओर जाने के लिए निकले थे।
READ MORE: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, होली पर मिलेंगे 10-10 हजार रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ
ये सभी लोग सक्ती से रायगढ़ जाने वाली रूट पर चौथी लाइन पर चल रहे थे। इनमें से खुशी दास महंत और अमृत दास महंत पटरी पर ही थे। वहीं, बाकी के लोग ट्रैक किनारे चले रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे के आसपास टेमर फाटक के पहले रेलवे मोड़ पर अचानक सामने से एक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
मोड़ की वजह से पता नहीं लगा
मोड़ के कारण दोनों व्यक्तियों को यह पता ही नहीं चल पाया कि सामने से कोई ट्रेन आ रही है। इस हादसे के बाद दोनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस मामले में आस-पास के लोगों ने कहा कि इस ट्रैक को क्रॉस कर टेमर फाटक तक जाते। वे यहां से बस लेकर अपने गांव जाने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही ये हादसा हो गया है।

Related Articles

Back to top button