Agneepath scheme: अग्निपथ के विरोध में रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। यूपी व बिहार में कई गिरफ्तारियां हो रही हैं वहीं तेंलगाना में भी उपद्रव फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में 17 जून को ट्रेन में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों का ट्रेन में आग लगाते हुए वीडियों वायरल हुआ था और इसके बाद आरपीएफ उन तक पहुंची।
दरअसल मामला हैदराबाद के सिकंदराबाद जंक्शन का है जहाँ अग्निपथ योजना का विरोध करती बेकाबू भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति हो नुकसान पहुँचाया।और उनके ट्रेन भी जला दिया गया। पूरी घटना 17 जून की है जब देश के अलग अलग हिस्सों में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले लोग अलग अलग राज्यों में प्रदर्शन कर रहे थे। वही तेलंगाना में बेकाबू भीड़ ने ट्रेन में आग लगा दिया।
आरपीएफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि यह वीडियो 17 जून के सिकंदराबाद स्टेशन का है। वीडियो में व्यक्तियों की पहचान संतोष और प्रुडवी के रूप में हुई है। दोनों को आईपीसी, पीडीपीपी अधिनियम और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी। आरपीएफ ने बताया कि अब इस मामले में 60 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
आगे और गिरफ्तारियां होंगी
RPF इंडिया ने ट्वीट में ये साफ़ कर दिया है कि ट्रेन जलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों की पहचान कर आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी। किसी को बख्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही आरपीएफ व जीआरपी द्वारा रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य उपद्रवियों की भी पहचान कर रही है।