रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में स्थित छत्तीसगढ़ सदन में यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इन छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उन्हें छत्तीसगढ़ में उनके घरों तक सकुशल वापसी का आश्वासन दिया।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा – यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में। हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के छह छात्र यूक्रेन से भारत लौटे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन छात्रों से आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात की। उनका हालचाल पूछा।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए छह छात्रों की आज एयर इंडिया की फ्लाइट से नई दिल्ली वापसी हुई है। छत्तीसगढ़ सदन में छात्रों के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है।
बताया जा रहा है कि यू्क्रेन के विभिन्न शहरों से लौटे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। शनिवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसकी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है – यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के मध्य जारी दंगे के बीच वहां फंसे हिंदुस्तान के लोगों की देश वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार बच्चों को तत्परता के साथ वपास ला रही है, जो डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हुए थे।