लाइफस्टाइल
अनोखा विवाह: 4 बच्चों की मां से 21 साल के लड़के ने रचाई शादी, सरपंच के सामने ही भर दिया सिंदूर
बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के शिरोमणी टोला नयागांव से यह अटपटा लगने वाला मामला सामने आया है। जहां 21 वर्षीय युवक ने चार बच्चे की 41 वर्षीय मां से शादी रचा ली। हालांकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन यह घटना पूरी तरह सत्य है।
READ MORE:दुकान में बिक रही 580 रुपए किलो ‘बचपन का प्यार’ वाली मिठाई, खरीददारों की उमड़ी है भीड़…
जानकारी के अनुसार जोड़ावरपुर पंचायत के शिरोमणी टोला निवासी के एक युवक का गत दो वर्षों से दरियापुर भेलवा के नयागांव पंचखुंट्टी की एक 41 वर्षीया महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की देर शाम महिला के घर पर स्थानीय ग्रामीणों ने जोड़ावरपुर व दरियापुर भेलवा पंचायत के सरपंच को बुलाया।
READ MORE:होटल में फल फूल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 कॉल गर्ल सहित 17 गिरफ्तार, फोटो देखने के बाद तय होता था रेट
