छत्तीसगढ़

Unique Reading Zone: छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा प्रदेश का पहला ऑक्सीरिडिंग जोन, जानिए क्यों है यह खास… 

Unique Reading Zone:
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य को एक और बड़ी सौगात मिली है। यहां के भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 05 में एक आलीशान लाईब्रेरी बनने वाला है। यह लाईब्रेरी परिसर प्रदेश में बने अन्य लाईब्रेरी से हटकर होगा।
इस लाईब्रेरी के गार्डन के हरे भरे वातावरण के बीच पूर्णतः वातानुकुलित माहौल में बच्चों को पढ़ाई करने का माहौल मिलेगा। एजुकेशन हब के रूप में भिलाई की पहचान में इस यूनिक रिडिंग जोन के बनने से भिलाई का एक और गौरव जुड़ेगा।
READ MORE: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर मचाया कत्ल-ए-आम, मवेशियों के झुंड को बुरी तरह से रौंद डाला, कई बेज़ुबानों की मौत
भिलाई के सेक्टर 05 के शहीद गार्डन में बनने वाले ऑक्सीरिडिंग जोन के लिए आज यानी रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया जहां वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस दौरान भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि भिलाई एजुकेशन हब होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में बाहर से विद्यार्थी पढ़ने के उद्देश्य से आते हैं। स्थानीय विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं उनके लिए ऑक्सीरिडिंग जोन काफी लाभदायक सिद्ध होगा। बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए अच्छा माहौल मिलेगा तो भिलाई के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: CM बघेल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए की खुशहाली की प्रार्थना 
इसके बाद महापौर नीरज पाल ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए ऑक्सीरिडिंग जोन बनाने की प्लानिंग की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सालभर पहले इसकी घोषणा की थी। इसपर अमल करने के लिए आज भूमिपूजन किया गया। प्रदेश में यूनिक तरह से बनने वाले ऑक्सीरिडिंग जोन में पढ़ाई के लिए अनुकुल माहौल मिलेगा जहां शहर के साथ अन्य जिले या फिर प्रदेश के बाहर से आकर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में निगम के पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, नरसिंग नाथ, निज सचिव वसीम खान, निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता श्वेता महेश्वर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
जानकारी के लिए बता दें कि भिलाई में बनने जा रहा यह ऑक्सीरिडिंग जोन पूरी तरह से वातनुकुलि रहेगी जिससे पढ़ाई के दौरान गर्मी की वजह से कोई व्यवधान न हो। भिलाई में बनने वाले इस ऑक्सीरिडिंग जोन का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है कि छोटे बड़े सभी वर्गों के लिए न्यूज पेपर एरिया, कॉफ्रेन्स एरिया, छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक तरीके से पढ़ने सीखने के लिए चिल्ड्रन रीड एरिया, रिडिंग के दौरान एक बेहतर माहौल बने ताकि पढ़ाई में ध्यान बना रहे।
ऑक्सीरिडिंग जोन का डिजाइन ऐसा तैयार किया गया है कि रिडिंग के दौरान वाटर फॉल और ग्रीनरी का नजारा दिखाई देगा जिससे यहां यानी परिसर में एक सुकुन की अनुभूति होगी। इसके साथ ही परिसर में वॉशरूम सुविधा के साथ एलईटी टीवी स्क्रीन भी रहेगा।

Related Articles

Back to top button