रायपुर। छत्तीसगढ में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। परंतु चुनाव संबंधी एक और समस्या सामने आ खड़ी हुई है। दरअसल, बीरगांव नगर निगम चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताओं का नाम गायब होने का मामला सामने आया है।
निगम के वार्ड क्रमांक 29 के मतदाता सूची में 27 मतदाताओं के नाम गायब हैं। वहीं, इस मामले में जा चुनाव अधिकारी से बात की गई तो वे इसपर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
वार्ड नंबर 29 के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद रियाज के मुताबिक, रविवार तक मतदाताओं के नाम लिस्ट में थे, किंतु आज नाम विलोपित कर दिए गए हैं। इस बारे में कोई भी स्पष्ट रूप से जवाब देने को तैयार नहीं है। वहीं, केंद्र पर मतदाताओं से यह कहा जा रहा है कि उनका नाम विलोपित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि ऐसे एक-दो नाम नहीं वरन् 27 ऐसे नाम है, जो विलोपित कर दिए गए हैं। तीन-चार मतदाताओं से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब वे मतदान करने के लिए केन्द्र आए तो उनका नाम मतदाता सूची में था ही नहीं। इससे पहले उन लोगों ने मतदान किया है लेकिन अब ऐसा क्यों हुआ ये समझ नहीं आ रहा है। इस मामले में कोई भी चुनाव अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहा है।