रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। GAD ने इसके लिए छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश 15 निकाय क्षेत्रों में चुनाव होने वाला है, वहीं कई क्षेत्र में उपचुनाव भी होना है। अब राज्य सरकार द्वारा मतदान के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों को छुट्टी का ऐलान किया है।
राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए 20 दिसंबर 2021 को जिन नगरीय निकाय क्षेत्र में आम चुनाव और उप चुनाव होने वाला है, वहां 20 दिसंबर दिन सोमवार को मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन होगा। सभी शासकीय संस्थानों और कार्यालयों के लिए ये अवकाश लागू होगा।