बिग ब्रेकिंग
USA: व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, प्रेस वार्ता में थे राष्ट्रपति ट्रम्प
वासिंगटन: अमेरिका में 11 अगस्त को व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. जिस समय यह फायरिंग हुई उस वक्त हाउस में ट्रम्प की प्रेस वार्ता चल रही थी. वक्त रहते उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. घटना की सम्पूर्ण जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वयं ट्विट कर दी है. फायरिंग करने वाले शख्स को काबू में कर लिया गया.
राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि फायरिंग करने वाले शख्स को गोली लगी है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. इसी के साथ ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया.