आस्था

Vastu Tips: कभी भी घर में ना रखें ये चीजें, नहीं तो बंद हो जाएगी आपकी किस्मत, ये वस्तुएं लेकर आती हैं अपने साथ दुर्भाग्य

वास्तु का हमारे जीवन के साथ बहुत ही खास संबंध होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर घर को ठीक ढंग से, वास्तु शास्त्र के मुताबिक बनवाया जाए और उसके भीतर शुभ चीजों को रखा जाए वो भी वास्तु के आधार पर, तो व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसा करने से घर में मौजूद क्लेश और कलह की स्थिति समाप्त हो जाती है।
इससे परिवार के सदस्यों का एक दूसरे के साथ काफी अच्छा तालमेल रहता है। घर में एकजुटता और शांति का माहौल बना रहता है। लेकिन इसके विपरीत अगर घर का निर्माण वास्तु शास्त्र के मुताबिक नहीं किया गया होता है तो व्यक्ति के जीवन में कई सारी कठिनाइयाँ आती हैं जिनका व्यक्ति को सामना करना पड़ता है।
READ MORE: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, आने वाला है कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन, देखें कीमत-डिस्प्ले और रैम डिटेल्स!
वास्तु शास्त्र की मानें तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिनको कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए। कहते हैं कि ये चीजें अपने साथ बुरी किस्मत लेकर आती हैं। अगर ये घर में होते हैं तो परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कलह बढ़ जाती है। घर पर भी क्लेश का वातावरण बनता है।साथ ही व्यक्ति के बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें भूल कर भी घर पर नहीं रखना चाहिए।
READ MORE:क्या Covaxin और Covishield की मिक्स डोज सुरक्षित और असरदार है? जानिए सही जवाब…
निकाल बाहर करें पुराने अखबार
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर के भीतर हमें पुराने अखबार नहीं रखने चाहिए क्योंकि घर में पड़ा कोई भी रद्दी का ढेर हमेशा ही नकारात्मक ऊर्जा को घर के अंदर लेकर आ जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। साथ ही घर के लोगों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। इसलिए कभी भी घर के भीतर कभी भी पुराने अखबारों के ढेर को न ही रखें तो बेहतर है।
READ MORE: LPG Price: आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका! रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी
फेक दें पुराने ताले
दूसरी बात, अगर आपके घर में पुराने खराब हो चुके ताले हैं, तो आप उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें। ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी घर के भीतर पुराने या खराब पड़ चुके तालों को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में पुराने ताले को अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक नया ताला अच्छी किस्मत का प्रतीक होता है और पुराना खराब हो चुका ताला बुरी किस्मत का वाहक होता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजस्व मंत्री के शासकीय बंगले पर टला बड़ा हादसा
पुराने कपड़े करें बाहर
वास्तु शास्त्र के अनुसार कपड़ों का संबंध भाग्य के साथ होता है। जहां अच्छे कपड़े अच्छे भाग्य का प्रतीक होते हैं वहीं पुराने मैले-कुचले कपड़े बदकिस्मती का प्रतीक होते हैं। तो अगर घर के अंदर पुराने मैले कुचले कपड़े हैं, तो सबसे पहले उसे घर से बाहर हटा दीजिए। बता दें कि फटे पुराने कपड़े जीवन में दुर्भाग्य लेकर आते हैं।
READ MORE: अधेड़ उम्र के प्रोफेसर ने PHD स्कॉलर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फेल करने की धमकी देकर 6 महीनों तक लूटता रहा आबरू
घर से निकालें बंद घड़ी
कभी भी घर के अंदर बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए। सेल खत्म हुई तो फ़ौरन दूसरी सेल लगा दें या अगर खराब हुई तो फ़ौरन मरम्मत करा लें लेकिन जो नहीं ठीक हो सकती उसे घर से बाहर ही निकाल दें। बंद घड़ी बदकिस्मती का प्रतीक होती है।कहते हैं कि इससे व्यक्ति के जीवन में रुकावट आती है। यहां तक कि उसके बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। वास्तु के मुताबिक घर में बंद घड़ियों को रखने से व्यक्ति की किस्मत बंद हो जाती है। इसलिए कभी भी घर में बंद घड़ी ना रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button