आस्था

Vastu Tips: नमक के हैं बहुत कारगर उपाय, स्वाद बढ़ाने के साथ पैसों की किल्लत भी करता है दूर…

नमक को हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा माना गया है। अगर भोजन में सारे मसाला डाल दिए जाए लेकिन नमक को ही भूल जाएं तो भोजन का स्वाद खराब हो जाता है। नमक हमारे भोजन को स्वादिष्ट तो बनाता ही है लेकिन इसके साथ ही यह आपके जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकता है। नमक के कई कारगर उपाय हैं। नमक के इन उपायों का सही प्रकार से उपयोग किया जाए तो नकारात्मकता दूर हो सकती है।
READ MORE: GOOD NEWS: स्वदेशी वैक्सीन ZyCoV-D को सरकार ने दी मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका
इसके अलावा, नमक के माध्यम से रुपए-पैसों से जुड़ी समस्याएं, पारिवारिक समस्याएं आदि भी दूर की जा सकती हैं। जैसे अगर घर में धन संबंधित समस्या हो, नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ गया हो या फिर परिवार का कोई सदस्य बीमार रहता हो, तो इन सब समस्याओं से नमक के ये छुटकारा दिला सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं ये उपाय।
READ MORE: खूंखार नक्सली हिड़मा के इलाके में ग्रामीणों का विद्रोह, कुंदेड़ के लोगों ने विकास के लिए की कैंप की मांग, कहा- चाहिए सड़क, सुरक्षा और विकास
पोंछे के पानी में डाले नमक
वास्तु के मुताबिक, घर में पोंछा लगाने से पूर्व थोड़ा सा साबुत समुद्री नमक पोछे वाले पानी में डाल दें। फिर उसके बाद ही पोंछा लगाएं। इस बात का बिल्कुल ध्यान रखें की गुरुवार के दिन ऐसा ना करें अर्थात् पोछे पानी में नमक न मिलाएं। ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और जितनी भी धन संबंधित समस्याओं आपके जीवन मे होती हैं उनसे धीरे-धीरे मुक्ति मिल जाती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अब पंडरी बस स्टैंड का नया ठिकाना बना भाठागांव, इन आधुनिक सुविधाओं से है लैस, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
अगर आपके घर में धन की आवक सुचारू रूप से नहीं हो रही है तो वास्तु के मुताबिक, एक कांच के एक गिलास में पानी लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर उस गिलास को घर के नैऋत्य कोण में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। साथ ही साथ गिलास के पीछे एक लाल रंग का बल्व भी लगा दें। अगर कभी गिलास का पानी सूख जाता है तो उसमें दोबारा पानी और नमक मिलाकर रख दें। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में धन का प्रवाह बना रहता है।
READ MORE: अनोखा विवाह: 4 बच्चों की मां से 21 साल के लड़के ने रचाई शादी, सरपंच के सामने ही भर दिया सिंदूर
धन प्राप्ति और बरकत के लिए क्या करें
जानकारी के लिए बता दें कि घर में नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखना चाहिए, हो सके तो उसमें पूजा की चार-पांच लौंग डालकर रखें। ऐसा करने से नमक में नमी भी नहीं लगती है और आपके घर में धन की आवक एवं बरकत बनी रहती है।
READ MORE: National Teacher Award: छत्तीसगढ़ के प्रमोद कुमार शुक्ला को मिलेगा “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार”, 5 सितंबर को राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत
ये उपाय करने से दूर होगा क्लेश
अगर आपके भी परिवार में कोई भी अशांति या क्लेश बनी हुई है या पति-पत्नी में विवाद होता रहता है तो इसे दूर करने के लिए आप एक पात्र में घर के शयन कक्ष में साबुत नमक की डेलियां रख दें। इसे पंद्रह दिन के अंतराल में बदलते रहें। कहते हैं ऐसा करने से आपके घर की जितनी नकारात्मक ऊर्जा होती है वह दूर हो जाती है। साथ ही घर में खुशहाली एवं मानसिक शांति भी बनी रहती है।
READ MORE: दुकान में बिक रही 580 रुपए किलो ‘बचपन का प्यार’ वाली मिठाई, खरीददारों की उमड़ी है भीड़…
रोग से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
अगर आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत बीमार रहता है या काफी दिनों से बीमार चल रहा है तो उस रोगी को पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए। रोगी के कमरे के एक कोने में साबुत सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रख दें और हाँ, थोड़े-थोड़े दिनों पर इसे अवश्य बदलें। ऐसा करने से धीरे-धीरे रोगी की सेहत में सुधार होने लगेगा और वह स्वस्थ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button