नमक को हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा माना गया है। अगर भोजन में सारे मसाला डाल दिए जाए लेकिन नमक को ही भूल जाएं तो भोजन का स्वाद खराब हो जाता है। नमक हमारे भोजन को स्वादिष्ट तो बनाता ही है लेकिन इसके साथ ही यह आपके जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकता है। नमक के कई कारगर उपाय हैं। नमक के इन उपायों का सही प्रकार से उपयोग किया जाए तो नकारात्मकता दूर हो सकती है।
इसके अलावा, नमक के माध्यम से रुपए-पैसों से जुड़ी समस्याएं, पारिवारिक समस्याएं आदि भी दूर की जा सकती हैं। जैसे अगर घर में धन संबंधित समस्या हो, नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ गया हो या फिर परिवार का कोई सदस्य बीमार रहता हो, तो इन सब समस्याओं से नमक के ये छुटकारा दिला सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं ये उपाय।
वास्तु के मुताबिक, घर में पोंछा लगाने से पूर्व थोड़ा सा साबुत समुद्री नमक पोछे वाले पानी में डाल दें। फिर उसके बाद ही पोंछा लगाएं। इस बात का बिल्कुल ध्यान रखें की गुरुवार के दिन ऐसा ना करें अर्थात् पोछे पानी में नमक न मिलाएं। ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और जितनी भी धन संबंधित समस्याओं आपके जीवन मे होती हैं उनसे धीरे-धीरे मुक्ति मिल जाती है।
अगर आपके घर में धन की आवक सुचारू रूप से नहीं हो रही है तो वास्तु के मुताबिक, एक कांच के एक गिलास में पानी लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर उस गिलास को घर के नैऋत्य कोण में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। साथ ही साथ गिलास के पीछे एक लाल रंग का बल्व भी लगा दें। अगर कभी गिलास का पानी सूख जाता है तो उसमें दोबारा पानी और नमक मिलाकर रख दें। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में धन का प्रवाह बना रहता है।
जानकारी के लिए बता दें कि घर में नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखना चाहिए, हो सके तो उसमें पूजा की चार-पांच लौंग डालकर रखें। ऐसा करने से नमक में नमी भी नहीं लगती है और आपके घर में धन की आवक एवं बरकत बनी रहती है।
अगर आपके भी परिवार में कोई भी अशांति या क्लेश बनी हुई है या पति-पत्नी में विवाद होता रहता है तो इसे दूर करने के लिए आप एक पात्र में घर के शयन कक्ष में साबुत नमक की डेलियां रख दें। इसे पंद्रह दिन के अंतराल में बदलते रहें। कहते हैं ऐसा करने से आपके घर की जितनी नकारात्मक ऊर्जा होती है वह दूर हो जाती है। साथ ही घर में खुशहाली एवं मानसिक शांति भी बनी रहती है।
अगर आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत बीमार रहता है या काफी दिनों से बीमार चल रहा है तो उस रोगी को पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए। रोगी के कमरे के एक कोने में साबुत सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रख दें और हाँ, थोड़े-थोड़े दिनों पर इसे अवश्य बदलें। ऐसा करने से धीरे-धीरे रोगी की सेहत में सुधार होने लगेगा और वह स्वस्थ हो जाएगा।