नई दिल्ली। बीजेपी ने जगदीप धनखड़ को एनडीए का उप राष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।अब इसके बाद उनके टक्कर में विपक्ष के सामने बड़ा नेता मैदान में उतारने की चुनौती है। अब इस बीच कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने रविवार को मार्गरेट अल्वा को अपना उपाध्यक्ष उम्मीदवार घोषित किया। अल्वा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल हैं। 80 वर्षीया 19 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा का नाम तय करा दिया था। मगर चुनाव से पूर्व ही उनकी हालत पतली हो गई थी।
उप राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई तक परचा भरा जा सकता है। वहीं, 20 जुलाई को परचों की जांच होगी। 22 जुलाई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, तो 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी। इसके पश्चात उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी। जीत के लिए 780 संसद सदस्यों में से 391 वोट प्रत्याशी को चाहिए होंगे। बीजेपी के पास दोनों सदन मिलाकर अभी 394 वोट हैं।