बरतुंगा के 2 वार्ड निगम की उदासीनता के शिकार, नगर पालिक निगम चिरमिरी का बरतुंगा क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित… SECL के सहारे निगम के दो वार्ड
रिपोर्टर: प्रदीप चक्रधारी
कोरिया। कोरिया जिले का इकलौता नगर पालिक निगम क्षेत्र का बरतुंगा कॉलोनी जिसके वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 आज भी मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क से वार्डवासी वंचित हैं।
आपको बता दें कि कोरिया जिले का इकलौता नगर पालिक निगम चिरमिरी जो कि 40 वार्डों से बना हुआ है वही नगर पालिक निगम बने लगभग 17 वर्ष हो रहे हैं किंतु नगर निगम चिरमिरी का बरतुंगा क्षेत्र का 24 एवं 25 वार्ड क्रमांक के वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित चल रहे हैं।
बता दें कि 24 एवं 25 वार्ड में वर्तमान समय में जहां दो पार्षद और एक एल्डरमैन जनप्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं वहीं पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने भी इस क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वही साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड क्षेत्र होने के कारण सड़क बिजली पानी को एसईसीएल प्रबंधन सुविधा मुहैया करा रही है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी वर्तमान समय में महज सप्ताह में 1 दिन पानी के टैंकर पीने हेतु मुहैया कराकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है।
गौरतलब हो कि नगर पालिक निगम अपने वार्डों में जहां मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध रहती है वही नगर पालिक निगम चिरमिरी नगर निगम दर्जा प्राप्त होने के बाद से आज तक चिरमिरी क्षेत्र के बरतुंगा के दो वार्डों में आज तक मूलभूत सुविधा जैसी सुविधाओं को वार्ड वासियों को मुहैया करा पाने में असफल रही है।
आज भी नगर पालिक निगम चिरमिरी बरतुंगा के 24 एवं 25 वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं की समस्या से जूझ रहे हैं, वही जनप्रतिनिधि सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर आश्वासन के पुल बांधते रहते है।
अब देखना यह होगा कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के बरतुंगा क्षेत्र को मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क को नगर पालिक निगम चिरमिरी कब तक मुहैया करा पाती है।