रायपुर| छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर रोज बयान-बाजी हो रहे हैं| बता दें की इस बयान-बाजी में मंत्री अमरजीत भगत, गृह मंत्री समेत कई कांग्रेस नेताओं ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं हैं|
READ MORE: मानेश महात्मे बनें WhatsApp Payment के इंडिया हेड, Amazon में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी
दरअसल, आज मंत्री अमरजीत भगत एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा – ‘गांधी जी बोलते है,बुरा मत कहो,बुरा मत देखो’| ज्ञात हो की बीते दिनों भी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शराबबंदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे वहीँ बीजेपी भी लगातार उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधे हुए थी|
देखें वीडियो:
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे रोज बयान बाजी जारी है, सोमवार को गृह मंत्री साहू के बाद आज मंत्री अमरजीत भगत का फिर विवादित बयान देते हुए कहा – गांधी जी बोलते है,बुरा मत कहो,बुरा मत देखो… #theguptchar @bhupeshbaghel @amarjeetcg @Chandrakar_Ajay @BJP4CGState pic.twitter.com/iAqdk1owVP
— The Guptchar (@TheGuptchar) June 29, 2021
बता दें की राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद अमरजीत भगत ने बीते दिनों जिले के दौरा किया था| इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ‘मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया’ कहकर बात टाल दी और वहां से रवाना हो गए| उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ|
READ MORE: T20 World Cup: 17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 विश्व कप, 14 नवंबर को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला
जिसके बाद सिंहदेव से जब उनके इस जवाब को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘पत्रकारों के सवाल कभी-कभी बेहद कठिन होते हैं इसलिए उसे डक करना पड़ता है| दूसरे के जवाब पर मैं टिप्पणी कैसे कर सकता हूं|’
READ MORE: सरकारी नौकरी: BSF ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन