Uncategorized
KBC 13 के एक प्रश्न पर दर्शक ने उठाए सवाल, शो के मेकर सिद्धार्थ बसु ने दी सफाई, क्या आप को पता है इसका जवाब…
कौन बनेगा करोड़पति के एक सवाल को लेकर बवाल मच गया है। हाल ही में एक दर्शक ने केबीसी 13 के एक एपिसोड में पूछे गए सवाल और जवाब दोनों को गलत बताया था। जिस पर दर्शक का कहना है कि सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा से जुड़ा जो प्रश्न शो में पूछा गया और इसका जो उत्तर बताया गया, वो दोनों ही गलत हैं। इस पर शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बासु ने उस दर्शक को उत्तर दिया कि इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन दर्शक ने फिर से इसका जवाब देते हुए कहा कि उसकी आपत्ति बिल्कुल सही है।
क्या था सवाल?
सोमवार को हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट दीप्ति तुपे से अमिताभ बच्चन ने पूछा- आम तौर पर भारतीय संसद की प्रत्येक बैठक इनमें से किसके साथ शुरू होती है? इस सवाल के चार विकल्प थे – 1. जीरो आवर, 2. क्वेश्चन आवर, 3. लेजिस्लेटिव बिजनेस 4. प्रिविलेज मोशन। इसका सही जवाब दिया गया था – क्वेश्चन आवर।
READ MORE: आपके WhatsApp के प्राइवेट मैसेज को 1 हजार लोग पढ़ते हैं, एजेंसियों के साथ किए जाते हैं चैट्स शेयर, चौंका देगी ये रिपोर्ट
दर्शक की क्या थी आपत्ति?
आशीष चतुर्वेदी नामक एक यूजर ने इस सवाल और जवाब का स्क्रीनशॉट अपने ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा – आज के केबीसी एपिसोड में गलत सवाल और जवाब दिखाया गया। टीवी पर सदन के कई सेशन को फॉलो किया है। आमतौर पर लोकसभा की बैठक जीरो आवर से शुरू होती है और राज्यसभा की क्वेश्चन आवर से। प्लीज इसे चेक कीजिए। आशीष ने अपने इस ट्वीट में शो के मेकर सिद्धार्थ बासु और अमिताभ बच्चन को भी टैग किया।
READ MORE: पति को मिली बेवफाई की सज़ा, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में कस दिए नट-बोल्ट
केबीसी के प्रोड्यूसर ने दिया जवाब
इस दर्शक को रिप्लाई करते हुए सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा – इसमें कोई भी गलती नहीं है। कृपया अपनी जानकारी के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की हैंडबुक चेक करें। दोनों सदनों में जब तक अध्यक्ष/स्पीकर द्वारा निर्देशित नहीं किया जाता है, पारंपरिक रूप से बैठकें क्वेश्चन आवर से शुरू होती हैं। उसके बाद जीरो आवर होता है।
Mr. Basu, the screenshot I had posted in previous response was from PDF of Rule book of Rajya Sabha available on the website. I hope offices of Chairman- Rajya Sabha Hon. @VPSecretariat and Chairman- Lok Sabha Hon. @ombirlakota take a cognisance and clarify the fact. pic.twitter.com/YekRIdV2ZK
— Ashish Chaturvedi 🇮🇳 (@ashishbnc) September 14, 2021