Viral News: पुलिसवाले की इस तस्वीर को देख भावुक हुए लोग, पूरा मामला जान आप भी करेंगे ‘गर्व’
द गुप्तचर डेस्क| सोशल मीडिया पर कभी किसी वीडियो, तो कभी किसी तस्वीर की चर्चा होती रहती है. इनमें कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो भावुक कर देते हैं. इसी कड़ी में एक पुलिसवाले की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर की सच्चाई जानने के बाद लोगों को पुलिसवाले पर गर्व महसूस हो रहा है. इतना ही नहीं लोग इस पुलिसवाले की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
तो आइए, जानते हैं इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?
दरअसल, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान यह पुलिसकर्मी पोलिंग बूथ पर ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान एक महिला वोट डालने के लिए पहुंची थी, जिसके हाथ में यह नवजात था. पुलिस वाले ने जब महिला को देखा तो उससे उसका बच्चा अपने हाथ में ले लिया और महिला को आराम से वोट डालने के लिए कहा.
इस तस्वीर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक पुलिसवाला एक महीने के बच्चे को गोद में संभाले हुए है. तो सबसे पहले आप इस तस्वीर का लुत्फ उठाएं.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. आलम ये है कि लोगों को इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ आपको सैल्यूट सर’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गुड जॉब एपी पुलिस’.