Water supply affected in Durg Nagar Nigam :
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में पुरानी टंकी की जगह नई टंकी से पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन जोड़ने का काम किया जाने वाला है। इस वजह से दुर्ग शहर में दो दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 31 मार्च शाम से 1 अप्रैल को पानी सप्लाई बंद रहेगी। दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि साइंस कॉलेज के सामने 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट की पुरानी टंकी के स्थान पर नई टंकी बनाई गई है। ऐसे में 31 मार्च को नई टंकी से पाइप लाइन को जोड़ने का काम किया जाना है। इसके चलते सुबह पानी की सप्लाई की जाएगी मगर उसके बाद पूरे शहर में पानी सप्लाई बाधित हो जाएगी।
पाइप शिफ्टिंग के काम से पूरे फिल्टर प्लांट की सप्लाई मोटर को बंद करने की आवश्यकता होगी। निगम प्रबंधन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि 31 मार्च की सुबह पानी की सप्लाई की जाएगी, उस दिन लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें। फिर 31 मार्च की शाम और 1 अप्रैल को दोनों टाइम पानी की सप्लाई नहीं होगी।
Back to top button