छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पानी सप्लाई होगा प्रभावित, कल से दो दिन नहीं आयेगा जल, निगम प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, जानिए

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम के वार्ड 30 से 36 तक दो दिन पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम प्रशासन ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार में पाइप लाइन को नई पानी टंकी से जोड़ने का काम होने वाला है। इस वजह से बुधवार शाम और गुरुवार सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। गुरुवार रात तक इन वार्डों में पानी सप्लाई शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। निगम प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
READ MORE: एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी, प्राचार्य समेत चार लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, वार्ड 30 से 36 तक सात वार्डों की पेयजल आपूर्ति के लिए नई टंकी का निर्माण किया गया है। इस टंकी से शनिचरी बाजार को जाने वाली पाइपलाइन को कनेक्ट करना है। मंगलवार से इसके लिए कार्य शुरू किया जाएगा। उन्हें यह जानकारी दे दी गई है ताकि लोगों को पेयजल के लिए परेशानी न हो और वह दो दिन के हिसाब से पानी का स्टोर कर सकें।
READ MORE: भाजयुमो की कन्याशक्ति का पैदल मार्च, कहा- यूपी में सरकार बनने पर ई-स्कूटी वितरित करने का वादा, यहां कांग्रेस की सरकार, यहां भी बांटे जाएं
आवश्यकता हुई तो टैंकर से भेजेंगे पानी 
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगमायुक्त हरेश मंडावी ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र के रहवासी जरूरत के मुताबिक मंगलवार को पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर गुरुवार सुबह तक के लिए सुरक्षित रख लें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लोग बिल्कुल भी परेशान न हों। अगर पानी की अधिक किल्ल्त होती है तो वह टैंकर के माध्यम से आवश्यकतानुसार पानी की सप्लाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button