गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना

रायपुर . मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कई स्थानों पर अंधड़ चलने की संभावना है। वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है यहीं से एक द्रोणिका मणिपुर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

बता दें कि आईएमडी ने अनुमान जताया था कि अगले तीन से चार दिन तक बारिश और तेज आंधी आ सकती है। राजधानी के आसपास के इलाकों में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई थी।

बंगाल की खाड़ी आ रही नमी
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण प्रदेश में 3 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। वहीँ एक- दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने संभावना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button