गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारत

साकेत मैक्स के डॉक्टर विवेक ने पत्नी से परेशान होकर लगाई फांसी ! जान देने से पहले बनाया 11 मिनट का वीडियो

दिल्ली । रविवार सुबह से एक डॉक्टर की सुसाइड वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है। मौत के पीछे का राज अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस के अनुसार शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुई है लेकिन उसमे आत्महत्या करने का कोई जिक्र नहीं है ऐसा पुलिस का दवा है ।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपने मालवीय नगर स्थित घर में आत्महत्या कर ली। शनिवार को पुलिस ने उनके घर से एक स्यूसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें परिवार और दोस्तों के नाम पर संदेश था। हालांकि पुलिस ने अभी तक आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं किया है।
उधर अस्पताल में चर्चा है कि एक महीने से आईसीयू में तैनात डॉक्टर विवेक राय मानसिक तौर पर काफी परेशान थे। वे हर दिन आईसीयू में 6 से 8 मरीजों की जान बचाने के लिए सीपीआर इत्यादि देते लेकिन बहुत कम ही मामलों में उन्हें कामयाबी मिल रही थी।
DR. VIVEK RAI
DR. VIVEK RAI
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 35 वर्षीय डॉ. विवेक राय मैक्स साकेत अस्पताल में तैनात थे। वे अपनी पत्नी के साथ मालवीय नगर इलाके में रहते थे। शनिवार को उनकी पत्नी की एक दोस्त ने पुलिस को सूचना दी कि डॉ. विवेक घर का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा काफी जद्दोजहद के बाद खोला तो पंखे पर डॉक्टर का शव लटका हुआ था। उन्होंने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने तत्काल इस मामले की जानकारी अपराध शाखा को दी जिसके बाद प्रारंभिक पड़ताल में एक स्यूसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक स्यूसाइड नोट में मौत का कोई कारण नहीं लिखा है। न ही किसी को जिम्मेदार माना है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 30 अप्रैल की देर रात डॉ. विवेक ने अपने मोबाइल में 11 मिनट 19 सेकंड का वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने के बाद डॉ. विवेक ने उस वीडियो को अपनी पत्नी को भेजा। पत्नी को वीडियो भेजने के बाद डा. विवेक ने आत्महत्या की। वीडियो में डा. विवेक ने अपनी पत्नी से बात करते हुए कहा है कोकिला मुझे नहीं पता, तुम मुझसे क्या उम्मीद रखती हो। मैं उलझकर रह गया हूं। मुझे नहीं पता कि तुझे वह सारा ज्ञान कहां से मिलता था। पर जो भी था, गलत था। शादी के बाद मेरा व तेरा परिवार एक हो गया मगर तुमने कभी नहीं समझा। तुम अक्सर कहती हो कि मां के घर में खुश हूं। तुम्हारी मां कहती है कि यहां फोन क्यों करते हो। क्या मेरा हक नहीं है कि मैं फोन कर अपनी पत्नी से हाल पूछ सकूं। मैनें तुम्हें कब प्यार नहीं किया, तुम्हारे लिए अपनी मासूम सी बहन को डांटा-मारा। मैं खुश होना चाहता था। मगर तुमने तो मेरी उस खुशी को भी तार-तार कर दिया। मैं पापा बनने वाला था, मगर उसकी शक्ल नहीं देख पाया। तुम अपने पापा के पास रहोगी। मरना नहीं चाहता हूं मगर तुम्हारी और तुम्हारी मां की बातें सुन-सुन कर मुझे जीने का कोई हक नहीं है। अब मैं और नहीं लड़ सकता हूं। इसलिए दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। तुम खुश रहो। सॉरी मेरे बच्चे, तुझे देख नहीं पाऊंगा। मगर तेरा बाप कायर नहीं था, उसे हालात ने मारा। वीडियो भेजने के बाद छत की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मैक्स हॉस्पिटल
मैक्स हॉस्पिटल
दो माह की गर्भवती है पत्नी
डॉ. विवेक की शादी 25 नवंबर 2020 को उसकी शादी संत कबीरनगर नगर जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालूशासन गांव में केशभान राय की पुत्री कोकिला के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों दिल्ली में ही रहने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद कोकिला अपने मायके चली गई। जहां से वह नहीं लौटी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की छानबीन शुरू हो चुकी है। पुलिस पारिवारिक कलह इत्यादि बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

यहां देखें वीडियो : 

वहीं अस्पताल में चर्चा है कि डॉ. विवेक कोरोना मरीजों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन ज्यादातर मामले गंभीर हालत में वहां पहुंच रहे थे। इसके चलते वह मरीजों को बचाने में बहुत कम सफल हो रहे थे। इसका उन्हें काफी दुख था। सोशल मीडिया पर भी इसी तरह की चर्चा होने लगी थी लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस तरह की किसी बात से साफ इंकार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें स्यूसाइड नोट में ऐसा कोई कारण नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button