भारत

OMG! बुनकर ने बनाई ऐसी साड़ी…जो माचिस की डिब्बी में हो जाती है पैक, देखकर रह जाएंगे दंग

क्या आपने पश्मीना (गर्म और मुलायम कपड़ा) के बारे में सुना है, जिसे दुकानदार रिंग के बीच से निकालकर बताते हैं। भले ही पश्मीना रिंग छोड़ दे। लेकिन क्या इसे माचिस की डिब्बी में पैक किया जा सकता है? अब सोचिए जब पश्मीना माचिस की डिब्बी में नहीं आ सकती तो उसमें साड़ी कैसे बांधी जा सकती है! लेकिन तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने इसे संभव बनाया है।
जी हां, उन्होंने ऐसी साड़ी डिजाइन की है, जो माचिस की डिब्बी में आराम से चली जाती है। इस साड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही लोग बुनकर के काम की तारीफ भी कर रहे हैं।
यही साड़ी राज्य के मंत्रियों के टी रामा राव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेली दयाकर राव को मंगलवार को भेंट की गई। इस जबरदस्त काम को अंजाम देने वाले बुनकर का नाम नल्ला विजय है, जो शहर के राजन्ना सिरसिला का रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक विजय ने यह खास साड़ी मंगलवार को मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को गिफ्ट की।

विजय ने बताया कि इस तरह की साड़ी बनाने में उन्हें करीब 6 दिन का समय लगता है। उनका कहना है कि अगर साड़ी बनाने के लिए किसी मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो यह काम दो दिन में पूरा किया जा सकता है।
आपको बता दें, पारंपरिक करघे पर बुने जाने पर इसकी कीमत ₹12,000 होती है। जबकि साड़ी को मशीन पर बनाने पर इसकी कीमत 8,000 रुपये होती है। एक ही साड़ी को देखकर कई लोग हैरान हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button