भारत
OMG! बुनकर ने बनाई ऐसी साड़ी…जो माचिस की डिब्बी में हो जाती है पैक, देखकर रह जाएंगे दंग
क्या आपने पश्मीना (गर्म और मुलायम कपड़ा) के बारे में सुना है, जिसे दुकानदार रिंग के बीच से निकालकर बताते हैं। भले ही पश्मीना रिंग छोड़ दे। लेकिन क्या इसे माचिस की डिब्बी में पैक किया जा सकता है? अब सोचिए जब पश्मीना माचिस की डिब्बी में नहीं आ सकती तो उसमें साड़ी कैसे बांधी जा सकती है! लेकिन तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने इसे संभव बनाया है।
जी हां, उन्होंने ऐसी साड़ी डिजाइन की है, जो माचिस की डिब्बी में आराम से चली जाती है। इस साड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही लोग बुनकर के काम की तारीफ भी कर रहे हैं।
यही साड़ी राज्य के मंत्रियों के टी रामा राव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेली दयाकर राव को मंगलवार को भेंट की गई। इस जबरदस्त काम को अंजाम देने वाले बुनकर का नाम नल्ला विजय है, जो शहर के राजन्ना सिरसिला का रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक विजय ने यह खास साड़ी मंगलवार को मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को गिफ्ट की।
అగ్గిపెట్టెలో పట్టే చీరను నేసిన సిరిసిల్లకు చెందిన యువ నేతన్న నల్ల విజయ్ ఈరోజు హైదరాబాద్లో మంత్రులు @KTRTRS, @DayakarRao2019, @SabithaindraTRS, @VSrinivasGoud సమక్షంలో తను నేసిన చీరను ప్రదర్శించారు. విజయ్ నేసిన ఈ అద్భుతమైన చీరను చూసి మంత్రులు అభినందించారు pic.twitter.com/r4tVA5GvZf
— Minister for IT, Industries, MA & UD, Telangana (@MinisterKTR) January 11, 2022