रायपुर।आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र भेजा है। बता दें कि कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के विरुद्ध 26 जुलाई 2020 एवं अभिषेक सिंह के विरुद्ध 4 अगस्त 2020 को आय से अधिक संपत्ति मामले में इनकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी। जिसके बाद भारत सरकार ने प्रदेश सरकार के पास दिल्ली से इस शिकायत को ट्रांसफर कर उचित कदम उठाने को कहा गया है। पत्र के बाद अब इस मामले पर राज्य सरकार कार्रवाई करेंगी।
क्या था पूरा मामला?
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सहित PMO में आय से संपत्ति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्वाचन आयोग में अभ्यर्थी के रूप में डॉ. रमन सिंह ने शपथ पत्र जमा किया गया था। जिसमें झूठा लेख भी किया गया है एवं शपथ पत्र में दर्शायी गई सम्पत्ति के वृद्धि का कोई स्रोत नहीं बताया गया है।
विनोद तिवारी ने बताया की 1998 का चुनाव हारने के बाद रमन सिंह कर्ज में थे। फिर 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने 2018 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे इनके परिवार के पास कोई खास आया का स्रोत नहीं है। साथ ही चुनावी शपथ पत्र में सोना, जमीन, नगद बैंक FD की जानकारी दी थी। लेकिन ये सब आया कहां से इसकी जानकारी नहीं है।
पूर्व CM रमन सिंह और अभिषेक पर आय से अधिक संपत्ति का मामला”भारत सरकार ने CG के मुख्य सचिव को शिकायत पत्र सौंपा,आगे कार्यवाही हेतु @RahulGandhi @bhupeshbaghel @SATAVRAJEEV @rssurjewala @HardikPatel_ @NayakRagini @plpunia @rohini_sgh @LambaAlka @srinivasiyc @AmritaDhawan1 @vbwalia pic.twitter.com/TDu50INzVR
— Vinod Tiwari (@vinodtiwaricg) April 27, 2021