छत्तीसगढ़वारदात

सेल्फी लेना युवक को पड़ा महंगा, हथिंयों के झुंड ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

गरियाबंद| मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोल सराई गांव का हैं| जहाँ के एक युवक को हाथियों के झुंड ने उठाकर पटका फिर पैरों से दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई| बताया जा रहा है कि युवक हाथियों के वीडियो सूट कर रहा था और सेल्फी ले रहा था, इसी बीच जंगल से दो हाथी निकालकर आए और युवक वहां से भागता उससे पहले हाथियों ने उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया|

इसे भी पढ़ें: क्या होगी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कार्रवाई? आय से अधिक संपत्ति मामले में गृह मंत्रालय से आई ये चिट्ठी

घटना के बाद युवक को वन विभाग की गाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया| वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को ₹25000 रुपये तत्काल सहायता राशि के रूप में दिया गया है। मृत्यक का नाम अशोक कुमार मरकाम (24)हैं| मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सीतानादी टाइगर रिजर्व के बफर जोन तौरेंगा और रिसगांव परीक्षेत्र के अस्सी कन्हार अंतर्गत कक्ष क्रमांक 408 में हुई हैं| बता दें, जहां बीते कुछ दिनों से 17 हाथियों का झुंड विचरण कर रहे हैं जिसमें 5 बच्चे भी शामिल है|

इसे भी पढ़ें: Lockdown के बीच मच्छर मारने वाला रैकेट बना देश के लिए खतरा, सरकार ने लगाई आयात पर रोक

बता दें कि जिले में यह पहली घटना नहीं है इससे पहले लगभग 5 युवकों को इसी प्रकार हाथियों के हमले से अपनी जान गवानी पड़ी है| इस प्रकार जिले में हाथीयों से मरने वाले की संख्या 6 हो गई है| आपको बता दें, पिछले कुछ सालों से 3 से 4 हाथियों का झुंड लगातार गरियाबंद जिले एवं धमतरी जिले में घूम रहे हैं ।

इसे भी पढ़ें: गुप्तचर ब्रेकिंग: PM मोदी की चाची का कोरोना से निधन, पिछले 10 दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज

हाथियों द्वारा जनहानि के साथ-साथ धन हानी भी हो रहा हैं, साथ ही खड़ी फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है| कहीं ना कहीं इसके जिम्मेदार इंसान ही है जो वन अधिकार पट्टा की लालच में दिनों-दिन जंगलों को नाश कर रहे हैं और खेत बना रहे हैं, जिस वजह से जंगली जीव अपने परंपरागत निवास में रहने के लिए इंसानों के साथ लड़ाई कर रहे हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button