पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा बनाई पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। जनता कांग्रेस जे अपने विधायकों के बगावती स्वर के चलते लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। अब तो पार्टी के वरिष्ठ नेता और खैरागढ़ से विधायक देवव्रत सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के 4 विधायक हैं, जिनमें से दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं। इन दोनों विधायकों के कांग्रेस प्रवेश के भी कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि – हमारी बहुमत तीन चौथाई से अधिक है।
किसी पार्टी को तोड़ने की हमारी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के सामने आकर यदि प्रस्ताव रखें तो विधानसभा अध्यक्ष वे किस तरह से व्यवस्था करते हैं। यदि उनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था रहते हैं तो अध्यक्ष इस पर उनके लिए विचार करेंगे।
अमित जोगी का पलटवार, बोले : मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे नेता
अजीत जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने देवव्रत के बयान पर कहा कि ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता। हम ना A टीम है ना B टीम हैं। केवल C मतलब छत्तीसगढ़ियों की टीम बनाने का जोगी जी का अधूरा सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं’। बता दें कि पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से पार्टी में बिखराव की स्थिति है। अब पार्टी के खिलाफ विधायक खुलकर बोलने लगे हैं।
Back to top button