Whatsapp Instagram Down: लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाया मीम्स का अंबार
द गुप्तचर डेस्क। Facebook के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp और फोटो शेयरिंग ऐप Instagram देर रात 11 बजे से डाउन हो गए थे जिसके बाद से लोगों को मैसेज भेजने में काफी परेशानी हो रही थी. अब करीब एक घंटे बाद ये ऐप्स फिर से काम करने लगे हैं।
इन दोनों ऐप्स में दिक्कत आने के साथ-साथ फेसबुक और मैसेंजर भी धीरे काम कर रहा है.
कंपनी की ओर से अभी इन ऐप्स के डाउन होने के कारण के बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन ऐप्स के डाउन होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
ट्विटर और फेसबुक दोनों ही प्लेटफॉर्म पर #WhatsAppDown #Instagramdown ट्रेंड कर रहा है और इसपर लोग लगातार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
कई लोगों ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर बहुत मजेदार ट्वीट्स भी किए जिसे आप नीचे देख सकेते हैं.
आपको बता दें कि ये ऐप्स तीन महीने में दूसरी बार डाउन हुए हैं. पिछली बार 11 दिसंबर 2020 को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप सभी डाउन हो गए थे जिसपर दुनिया भर के लोगों ने ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.