Uncategorized

इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल… जल्दी से चेक करें लिस्ट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का उपयोग इस वक्त पूरे विश्व में सबसे ज्यादा हो रहा है। इससे अपने दोस्तों के चैटिंग से लेकर सहकर्मी को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भेजना या अपने परिवार के वालो से वीडियो कॉल करना। आजकल ये सभी कार्य के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे स्थिति में व्हाट्सएप यूजर्स को झटका लग सकता है, क्योंकि एचटी टेक की खबर है कि शीघ्र व्हाट्सऐप कुछ स्मार्टफोन्स में कार्य नही करेगा। व्हाट्सएप के बंद होने से लोग अपनी पुरानी चैटिंग को भी नहीं देख पाएंगे।आपको बताते हैं कि किन फोन्स में व्हाट्सएप बैन हो जाएगा।
READ MORE: महिला ने कुत्ते के साथ किया SEX, अब हो सकती है सजा, जानिए पूरा मामला…
यदि आपका स्मार्टफोन एक आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है तो बहुत शीघ्र ही आपके फोन में व्हाट्सएप चलना बंद हो जायेगा। ऐप निर्माताओं की माने तो जिन उपयोगकर्ता ने व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है, वो लोग व्हाट्सऐप का एक्सिस से हाथ धो बैठेगे। साथ ही एप्लिकेशन निर्माताओं ने ग्राहकों को यह भी सलाह दी है कि वह अपने डिवाइस को ऑपरेटिंग सिस्टम को ऊपर दिए गए वर्जन में अपडेट करते रहें। वहीं, अपडेट नही करने वाले उपयोगकर्ता को नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या फिर व्हाट्सएप की जगह कोई अन्य कोई विकल्प खोजना पड़ेगा।
READ MORE: बड़ी खबर: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार 1 नवंबर, 2021 से व्हाट्सएप एंड्राइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के 43 मॉडल पर काम करना बंद कर देगा। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड 4.0.4 वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप जल्द ही काम करना बंद कर देगा। वहीं, IOS 9 पर चलने वाले। आई फोन बूट हो जाएंगे।
READ MORE:SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, इन चार Apps से रहें सावधान, खाली हो सकता है Bank Account
इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी एस 3 मिनी, गैलेक्सी एक्सकवर 2, गैलेक्सी कोर और गैलेक्सी ऐस 2, एक्सपीरिया मिरो, सोनी एक्सपीरिया नियो एल, एक्सपीरिया आर्क एस, ऐप्पल आईफोन एसई, 6एस, और 6एस प्लस

Related Articles

Back to top button