जब 94 साल की महिला ने पहना दुल्हन का लिबाज़, तस्वीरें देख दुनियां हैरान
वॉशिंगटन।अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय से होने के कारण एक महिला को शादी के लिए सफेद गाउन खरीदने के लिए शॉप में घुसने नहीं दिया गया था । महिला ने अपने पति की मौत के बाद दूसरी शादी नहीं की।
शादी का दिन सबके लिए खास होता है हर कोई चाहता है कि शादी के दिन वह सबसे खूबसूरत और सबसे खास दिखे। लेकिन अमेरिका में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा नहीं हो पाया था। अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय से होने के कारण उन्हें शादी के लिए गाउन खरीदने शॉप में घुसने ही नहीं दिया गया । लेकिन अपनी पोती के कारण उस बुजुर्ग महिला ने अपनी आखिरी इच्छा पूर्ण कर ली । मार्था ने 94 साल होने पर अपनी पोती की मदद से पर पहली बार टुल्हन डाइट ड्रेस पहनी |
कारण जान हैरान रह जाएँगे, आखिर क्यूँ एक महिला शादी में नहीं पहन पाइ थी व्हाइट ड्रेस ,एक बुजुर्ग महिला को शादी के लिए व्हाइट ड्रेस खरीदनी थी लेकिन जब वह खरीददारी के लिए शॉप गई तो उसे शॉप में घुसने नहीं दिया गया क्योंकि वह एक अफ्रीकी – अमेरिकी समुदाय से ताल्लुक रखती थी।
पोती ने पूरी की व्हाइट ड्रेस पहनने की दादी की इच्छा
अपनी दादी की इच्छा के बारे में जब उनकी पोती को पता चला तो उन्होंने तुरंत अपनी दादी को सरप्राइज देने का प्लान किया । उसने तुरंत ही अपनी दादी के लिए व्हाइट ड्रेस बुक किया और उन्हें ब्यूटी पार्लर भी लेकर गई। इससे उनकी दादी बहुत खुश हो गई और इस तरह उनकी आखिरी इच्छा पूरी हो गई।