क्या कोरोना मंत्री और अफसरों से डरता है? क्या केवल आम लोगों पर लाठी भांजने और जुर्माना वसूलने से महामारी थम जाएगी? लग तो ऐसा ही रहा तभी तो मंत्री जी के जन्मदिन पर कोरोना गाइडलाइंस को ताक पर रखते हुए उनके समर्थकों ने मंत्री जी का जन्म दिवस मनाया।कार्यक्रम में मंत्री जी तो नहीं थे। न ही कोई बड़ा चेहरा था, लेकिन समर्थकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। म्यूजिक की धुन पर नाच-गाना और नारेबाजी हुई। यह सब हुआ अंबिकापुर में प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिन पर।
मंत्री अमरजीत भगत का मंगलवार को जन्मदिन था। इस मौके पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। नेता का जन्मदिन मनाने के लिए सड़क पर मंच सजाया गया। यहीं केक काटा गया जबरदस्त भीड़ में न किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। जमकर नाच-गाना हुआ। पटाखे भी देर रात तक चले।
जिले के घड़ी चौक पर मंच तैयार किया गया। गाने के लिए कलाकार भी पहुंचे और फिर शुरू हुआ जश्न मनाने का दौर। हालांकि बारिश ने उनका मजा थोड़ा किरकरा कर दिया और रात 10 बजे तक इसे खत्म करना पड़ा। जिस घड़ी चौक पर यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां से चंद कदम की दूरी पर कलेक्ट्रेट, नगर निगम और SP ऑफिस है। फिलहाल बता दें कि अभी तक पुलिस ने रात तक चले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है। जबकि प्रदेश में महामारी एक्ट लागू है।
Back to top button