रायगढ़ में लैंडस्लाइड से धंसा पूरा गांव, अब तक 13 की मौत
Maharashtra Landslide : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में बुधवार रात को हुए भूस्खलन में कई लोग मलबे में दब गए। इसकी चपेट में पूरा गांव आ गया है। इस घटना में कम से कम 125 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, 2,200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीन लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पहुंचे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने घटना पर सीएम से बात की और इस घटना पर निगरानी रख रहे हैं।
मलबे में समाया पूरा गांव
पीड़ित लोगों ने बताया कि मिट्टी और मलबे के अलावा और कुछ नहीं बचा है। शख्स ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे वह स्कूल के कमरे में बैठकर अपने दोस्तों के साथ बातें कर रहा था, तभी उसे तेज आवाज सुनाई दी।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर तलाश और बचाव अभियान चल रहा है और इस बीच भूस्खलन प्रभावित लोगों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी के लिये वहां पर पहुंच रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन जहां हुआ है वह दुर्गम पहाड़ी इलाका है, जहां मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनों और उपकरणों को नहीं ले जाया जा सकता, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है।
अधिकारी ने कहा कि इलाके में झोपड़ियों तक जाने वाली एक छोटी सड़क बारिश के कारण फिसलन भरी हो गई है, साथ ही मिट्टी हटाने और उत्खनन में इस्तेमाल होने वालीभारी मशीनरी को वहां ले जाना संभव नहीं है। मालूम हो कि इरशालवाड़ी एक आदिवासी गांव है जहां पक्की सड़क नहीं है। मुंबई-पुणे राजमार्ग पर चौक गांव निकटतम शहर है।
रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की मदद के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही चार एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। हादसा जिस जगह हुआ, वहां आदिवासी लोग रहते हैं। हादसे में घटनास्थल पर पांच-छह मकान और एक स्कूल सुरक्षित बच गए। बारिश के चलते 10-12 लोग स्कूल में रुके हुए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। वहीं पांच लोग मछली पकड़ने मोरबी बांध गए हुए थे, उनकी भी जान बच गई है।