भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से महिला द्वारा पति की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के कटारा हिल्स इलाके में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद महिला ने पति के शव को कार में रख दिया और खुद थाने पहुंच गई।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक धनराज मीणा कटारा हिल्स इलाके के रहने वाले थे। वे खेती किसानी का काम करते थे।
सोमवार की रात उनकी पत्नी संगीता ने प्रेमी आशीष पाण्डेय के साथ मिलकर पति पर डंडे से वार किया और उसकी हत्या कर डाली। पहले तो संगीता ने पति को नींद की गोलियां खिला दी थीं।