वारदात

महिला ने दो बेटियों की हत्या कर खुद लगाई फांसी, पुल‍िस ने बताई ये वजह

तेलंगाना के यादाद्री भोंगिर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने सभी को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है। हालांकि आस पड़ोस से जानकारी जुटाने के बाद पता चला है कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने यह कदम उठाया है।
READ MORE: Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 43,393 नए COVID-19 केस, 911 ने गंवाई जान
पुल‍िस के अनुसार, तुरपुनुरी उमरानी (32) ने अपनी तीनों बेटियों हर्षिनी (13), लकी (11) और शाइनी (8) को रामनगर स्थित अपने आवास पर फांसी पर लटका दिया। इसके बाद उसने फिर खुद को फांसी लगा ली। हालांकि, उसकी सबसे छोटी बेटी मौत से बच गई। उमरानी के पति वेंकटेश घर के बाहर सो रहे थे। गुरुवार की सुबह अपनी सबसे छोटी बेटी के रोने की आवाज सुन उठे। जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों को लोहे के बीम से लटका हुआ पाया।
READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी ने कसा तंज, पूछा- अब तो वैक्सीन की कमी नहीं होगी ना?
शाइनी मौत से बच गई क्योंकि उमरानी ने जिस कपड़े से उसे बीम से लटकाया था, वो फट गया। पुलिस को शक है कि महिला ने गुरुवार तड़के अपनी बेटियों और खुद की हत्या कर दी। डीसीपी के. नारायण रेड्डी ने कहा कि कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है।
READ MORE: Good News: ‘कोवाक्सिन’ को जल्द मिल सकती है WHO से मंजूरी, मुख्‍य वैज्ञानिक ने कही ये बात
माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दंपति के बीच कोई विवाद था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button