छत्तीसगढ़

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘एआई और मीडिया’ पर कार्यशाला आयोजित; प्रो. मानस प्रतिम गोस्वामी बोले – “एआई से आइडिया लें, कॉपी-पेस्ट नहीं”

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में “एआई और मीडिया” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता उत्तर पूर्वी पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग (मेघालय) के प्रो. (डॉ.) मानस प्रतिम गोस्वामी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव और मीडिया जगत में इसके उपयोग पर प्रकाश डाला।

प्रो. गोस्वामी ने कहा, “एआई आपकी नौकरी नहीं छीन सकता, लेकिन जिसके पास एआई की स्किल है, वह जरूर आपकी नौकरी ले सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को शोध, समाचार लेखन, ब्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएशन में उपयोगी विभिन्न एआई टूल्स और सॉफ्टवेयर्स की जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एआई से हमें केवल विचार (आइडिया) लेने चाहिए, न कि इसे कॉपी-पेस्ट करना चाहिए।

कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. नृपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, “हमें हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए, तभी हम एक सफल पत्रकार और मीडिया कर्मी बन सकते हैं।”

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण, दीप प्रज्वलन, राजगीत और कुलगीत के गायन से हुई। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पंकज नयन पांडेय, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री शैलेंद्र खंडेलवाल, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती, अतिथि शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन अतिथि शिक्षक श्री अमित चौहान ने किया।

Related Articles

Back to top button