World Population Day:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसंख्या स्थिरता के लिए गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ाने और जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों में विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल कहती हैं, जिले में गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग में वृद्धि हुई है। एनएफएचएस 4 में आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों का 55 प्रतिशत उपयोग हो रहा था, वहीं एनएचएफएस-5 में यह आंकड़ा बढ़कर 76 प्रतिशत हो गया है। राज्य का सकल प्रजनन दर एनएफएचएस-4 (2015-16) में जहां 2.2 प्रतिशत थी जो कि बेहतर होकर एनएफएचएस-5 (2020-21) में 1.8 प्रतिशत हो गई है। जो प्रदेश में जनसंख्या के नियंत्रण का सूचक है। यह नियंत्रण के सूचकांक को दर्शाता है कि प्रदेश में जनसंख्या के नियंत्रण में लोगों की जागरूकता बढ़ी है।
18 वर्ष से पहले शादी की दर में आई कमी
लड़कियों की 18 वर्ष से कम उम्र में शादी के मामले में भी राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। एनएफएचएस-4 के अनुसार 18.9 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले कर दी जाती थी, किन्तु अभी जारी हुए एनएफएचएस-5 के आंकड़े यह बताते हैं अब यह दर घटकर 8.8त्न हो गई है। यानि ऐसे मामलों में 10.1त्न की कमी दर्ज की गई है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा संकेत है। जिले की साक्षरता दर में भी वृद्धि हुई है। जहां एनएफएचएस 4 में 69.7 प्रतिशत महिलाएं साक्षर थी। वहीं अब यह बढ़कर 79.6 प्रतिशत हो गई है।
Back to top button