World Test Championship Final: क्रिकेट प्रेमी भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले का इंतजार कर रहे है। मगर बारिश के कारण शुक्रवार को इस ऐतिहासिक फाइनल के पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका। मैच के पहले दिन पूरी तरह से बारिश का पलड़ा भारी रहा और पहला दिन पूरी तरह से धुल गया।
आज मैच का दूसरा दिन है और आज भी मैदान पर काले बादल छाए रहने और बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन धूप दोपहर 1 बजे तक खिली रह सकती है। हालांकि बीच-बीच में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिल सकती है।
लेकिन रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीन दिनों में तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है। इससे मैच के नतीजे पर संकट मंडरा रहा है। अगर मैच के रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को ही संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।
बता दें, मैच के पहले दिन टॉस होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण टॉस में विलंब हुआ था लेकिन लगातार बारिश होने और मैदाल गीला होने के कारण पहला सत्र पूरी तरह धुल गया। इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश बंद हुई और लगा कि मैच होने की संभावना है। लेकिन फिर बारिश आने के कारण यह उम्मीद भी धूमिल हो गई। अंत में पहले दिन का मुकाबला रद्द करने का फैसला किया गया।
Back to top button