भारतसियासत

Yogi Adityanath Oath Ceremony: इस दिन शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और अमित शाह भी होंगे शामिल

Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार गठन चर्चा में है। बताया यह भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ होली से पहले शपथ ग्रहण कर सकते हैं। पार्टी आलाकमान होली से पहले शपथ को लेकर मंथन कर रहा है और आम सहमति बनने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी। वहीं, होली की बात करें तो यह 18 मार्च को है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण होली से पहले हो सकता है, क्योंकि 19 मार्च को एमएलसी नामांकन की आखिरी तारीख है। सूत्रों के मुताबिक, आम सहमति बनी तो सीएम योगी 15 मार्च यानी मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह शानदार होने की संभावना है। जी हां, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में आ सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि चुनाव में बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं, जबकि अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं।

Related Articles

Back to top button