Techno News:जेब्रोनिक्स ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और खास फीचर्स
लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड जेब्रोनिक्स ने ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस सस्ती स्मार्टवॉच में में बिल्ट-इन माइक और लाउडस्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए आप बिना फोन निकाले ही स्मार्टवॉच से बात कर सकते हैं। बेहतरीन फीचर्स से लैस इस वॉच की कीमत भी काफी कम है। Zebronics
यह गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है। यानी आप इसे आवाज के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का चौकोर डिस्प्ले है, जो धूप में भी अच्छा परफॉर्म करता है। स्मार्टवॉच में टच कंट्रोल स्मार्टवॉच इंटरफेस को आसानी से नेविगेट करने की अनुमति देता है।
READ MORE: LPG Price Hike: घरेलू सिलेंडर खरीदना हुआ महंगा, 50 रुपए बढ़े एलपीजी के दाम
इसे मेटल फ्रेम के साथ पेश किया गया है, जो देखने में स्टाइलिश है। स्मार्टवॉच में कई फिटनेस फीचर्स भी दिए गए हैं। वॉच में 10 बिल्ट-इन वॉच फेस हैं और आप स्मार्टफोन ऐप से 100+ वॉच फेस चुन सकते हैं।
इसका मेडिटेशन मोड भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको सुकून देता है। इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और SpO2 मॉनिटरिंग के लिए बिल्ट-इन सेंसर है। यह स्टेप कैलोरी और डिस्टेंस को भी ट्रैक कर सकता है, इसके अलावा वॉच में चुनने के लिए 100+ स्पोर्ट्स मोड हैं।स्मार्टवॉच 5 दिनों तक डेटा स्टोर कर सकती है। यह वॉच 4 बिल्ट-इन गेम्स और 8 मेन्यू UI के साथ पेश की गई है।
पांच वेरिएंट्स में लॉन्च की वॉच
स्मार्ट फिटनेस वॉच ड्रिप 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है: ब्लू, बेज, ब्लैक इन सिलिकॉन स्ट्रैप; मेटल स्ट्रैप के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर। स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपए है और इसके मेटल स्ट्रैप वर्जन को 2,399 रुपए है, जिसे आप amazon.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Zebronics