छत्तीसगढ़

अब जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष को मिलेगी सरकारी गाड़ी, सीएम बघेल ने किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच के लिए नए संशोधित एच ओ आर बहुत जल्द लागू हो जाएगा। इसके साथ ही सरपंचों को रुपए पांच लाख तक के स्वीकृति का भी अधिकार प्रदान किया जाएगा।
 सीएम बघेल ने सरपंचों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 4000 करने की घोषणा की है। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि जिला पंचायत के CEO को सीआर के बारे में अभिमत देने का अधिकार होगा और जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष को सरकारी गाड़ी भी प्रदान की जाएगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय राज सम्मेलन, सीएम बघेल ने किया ऐलान, अब पंचों को बैठक के लिए 200 रूपए की जगह मिलेगा 500 रूपए
 प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्कृष्टता का अपना आकलन किया जाता है, अधिकांश पुरस्कार छत्तीसगढ़ हासिल करता है और यह सब पंचायत प्रतिनिधियों की मेहनत और सहयोग के चलते ही मुमकिन हो पाता है।
READ MORE: अगर शादी करने की है तैयारी, तो पहले अपने हमसफर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, भविष्य में नहीं होगी परेशानी
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार के हर योजना में छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा अवार्ड जीत लाता है। राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 9000 रुपए प्रति एकड़ से कभी भी कम नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button