फॉर्च्यूनर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, 5 लोगों की मौके पर मौत
ग्वालियर 16 नवंबर2025/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर ट्रॉली के नीचे दब गई और उसकी छत पूरी तरह उड़ गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के ठीक सामने हुआ।
फॉर्च्यूनर, MP 07 CG 9006, झांसी की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार मालवा कॉलेज के सामने से गुज़री, मोड़ से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली। ट्रॉली मौरंग से भरी हुई थी। फॉर्च्यूनर चला रहे युवक को उसे नियंत्रित करने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि फॉर्च्यूनर भी तेज रफ्तार से चल रही थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे आ गया। फॉर्च्यूनर में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची है। ग्रामीणों की मदद से कार को कटर से काटना शुरू कर दिया गया है ताकि बीच में फंसे शवों को बाहर निकाला जा सके। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। सभी मृतक ग्वालियर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

